सोमवार को इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 8.75 करोड़ की कमाई की है. जिसके बाद ये 61.50 करोड़ रुपए के आंकड़े पर जा पहुंची है. बचे 40 करोड़ रुपए क्या ये इस हफ्ते में रिकवर कर पाएगी इसके बारे में कहना मुश्किल है क्योंकि इसके लिए फिल्म का हर दिन 10 करोड़ का बिजनेस करना है.
अगली फिल्म 13 मार्च को अंग्रेजी मीडियम रिलीज हो रही है. जिसकी पिछली फिल्म हिंदी मीडियम ने 100 करोड़ की कमाई की थी. इस फिल्म में इस बार करीना कपूर भी हैं और राधिका मदान भी जिससे इसकी ओपनिंग धमाकेदार हो सकती है. ऐसे में बागी 3 को इसका नुकसान होगा.
बागी 3 को अच्छे रिव्यूज भी नहीं मिले थे और माउथ पब्लिसिटी भी इस फिल्म को अच्छी नहीं मिली है. जो भी ये फिल्म देखकर आ रहा है उसे अपना पैसा वसूल होता नहीं दिख रहा. ऐसे में बागी फ्रैंचाइज के लिए ये बुरी खबर साबित हो सकती है.