ताजा खबर वरुण धवन की शादी की तैयारियों से जुड़ी आ रही है. सुना गया है कि बैंकॉक में होने वाली वरुण धवन की शादी को अब कोरोना वायरस की वजह से जोधपुर शिफ्ट करने की तैयारी हो रही है.
एक वेबसाइट में छपी खबरों को अगर सच माना जाए तो मई में होने वाली वरुण-नताशा की शादी की तैयारियों को अब जोधपुर में करने की योजना बनाई जा रही है क्योंकि कोरोना वायरस का कहर पूरी दुनिया मेें कम होने की बजाय बढ़ता जा रहा है.
पूरी दुनिया के बिजनेस पर इसका बड़ा असर देखा जा रहा है और हो सकता है कि वरुण की शादी की आधिकारिक खबर में अब जोधपुर जुड़ जाए क्योंकि भारत में इसका प्रकोप उस तरह से नहीं देखा जा रहा है. भारत में जो भी मरीज है वो इलाज से ठीक भी हो रहे हैं.
तो हम खबर कन्फर्म होने पर आपको जल्दी ही बता देंगे कि पक्का वेन्यू शादी का कहां होने वाला है.