बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर शुरुआत से ही अपनी दमदार एक्टिंग के लिए मशहूर रहे हैं, साथ ही एक्टर अपने सोशल मीडिया हैंडल को लेकर भी चर्चा में बने रहते हैं. अपने बेबाक अंदाज के लिए मशहूर ऋषि कपूर ट्विटर पर खासे एक्टिव रहते हैं. हालांकि उनके ट्वीट्स को देखकर सोशल मीडिया यूजर फैंस भी भरपूर आनंद लेते हैं. ऐसे में अब ऋषि कपूर ने निर्भया केस को लेकर लगातार बढ़ रही दोषियों की सजा की तारीखों पर अपनी नाराजगी को व्यक्त किया है.
बता दें, बीते रोज सोमवार को निर्भया गैंगरेप केस में सभी चार दोषियों की फांसी एक बार फिर टल गई. ऐसे में एक्टर ने नाराजगी जाहिर करते हुए ट्विटर के जरिए अपना गुस्सा जाहिर किया है. ऋषि कपूर ने ट्वीट करते हुए सनी देओल का फिल्म ‘दामिनी’ से डायलॉग लिखा, ‘निर्भया केस, तारीख पे तारीख, तारीख पे तारीख, तारीख पे तारीख ‘दामिनी’ ये बकवास है.’ एक्टर के ट्वीट करने के बाद लोगों ने भी इस पर अपने रिएक्शन दिए.

ऋषि कपूर को कुछ दिनों पहले ही न्यूयॉर्क से कैंसर जैसी बीमारी जंग जीतकर लौटे हैं. इसके साथ ऋषि कपूर के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह आखरी बार फिल्म ‘मुल्क’ में नजर आए थे.